लखनऊ (संकल्प सिंह ): गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर आम सहमति नजर आने लगी है।
इसकी एक झलक शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में साफ-साफ देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के नेता तारिक अहमद लारी द्वारा लगवाए एक इस पोस्टर में अखिलेश और मायावती दोनों को जगह दी गई है।
बताते चलें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा के दोनों प्रत्याशियों ने बीजेपी पर भारी मतों से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी । मायावती ने इस चुनाव में आपने प्रत्याशियों को न उतारकर अप्रत्यक्ष रूप से सपा का पूर्ण रूप से समर्थन किया था।
चुनाव परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा मुख्यालय जाकर मायावती से मुलाकात भी की थी। हालांकि अभी तक दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं।
loading...