लखनऊ (संकल्प सिंह ): मायावती के करीबी माने जाने वाले बसपा नेता हाजी इकबाल पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं।
प्रधान ने इनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट लगाकर पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी खाता खोला गया था। जिससे पूर्व एमएलसी की तीन कंपनियों में लाखों रुपये ट्रांजैक्शन किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने पूर्व बीएसपी एमएलसी हाजी इकबाल, वैभव मुकुंद, सौरभ मुकुंद, रविंद्र, विनोद कुमार के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एसएसआई शाखा के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी आरोपी के तौर पर बताया है।
loading...