नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट करने के लिए अखिलेश यादव ने राजा भैया को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर शुक्रिया कहा था, लेकिन इस समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के उपरांत ही अपना वोट ट्वीट आनन-फानन में डिलीट कर दिया ।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी के विधायकों को रात्रिभोज के लिए बुलाया था. इसमें निर्दलीय उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी शामिल हुए थे। और सपा के उम्मीदवार को जिताने का वादा किया था परंतु चुनाव के दिन उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को जीता दिया।
loading...