शिमला। कांग्रेस में चल रही गरमागरमी के बीच अब हिमाचल प्रदेश में बीजेपी में भी दो फाड़ बनते दिख रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चौहान और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच का विवाद जग जाहिर है। अब यही स्थिति बीजेपी के सामने आ गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल हार गए हैं। धूमल की हार के बाद हिमाचल में जय राम ठाकुर को सीएम बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। खबर यह भी है कि जय राम ठाकुर 25 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं और धूमल सीएम की रेस से बाहर हैं। इस खबर से धूमल समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रिय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर के पहुंचते ही माहौल तनावपू्र्ण हो गया।
loading...