लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले सौरभ चौधरी ने कमाल कर दिया है। आज वह सबके हीरो बन गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी तारीफ की है। दरअसल इंडोनेशिया में हो रहे 18वें एशियन गेम्स में 16 साल के सौरभ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बदौलत भारत की झोली में एक और गोल्ड आया है।
सौरभ ने क्वालिफाइंग राउंड के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 586 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन हासिल किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौरभ को बधाई देते हुए 50 लाख रुपए का ईनाम के साथ नौकरी देने की घोषणा की है। सौरभ को गैजेटेड आॅफिसर की नौकरी मिलेगी। सौरभ को जीतू राय की जगह एशियन गेम्स में भेजा गया था ।
आपको बता दें कि सौरभ ने बागपत में शूटिंग की ट्रेनिंग ली थी। सौरभ का जन्म मेरठ के कलीना में 2002 में हुआ था। सौरभ के इस प्रदर्शन के बाद पूरे मेरठ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है दूर दराज से भी लोग बधाईयां दे रहे हैं। एशियन गेम्स में निशानेबाजी में भारत अब तक तीन मेडल ला चुका था। सौरभ ने चौथा मेडल भारत की झोली में डाला है।