मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में कल सोमवार को देहरादून स्थित जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अभी उनका ईलाज चल रहा है.
सीएम योगी के पिताजी
यहां बता दे कि योगी के पिताजी अभी उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं.उनके साथ वहां योगी के भाई अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. वह 1991 में उत्तराखंड से फॉरेस्ट रेंजर पद से रिटायर हुए थे. कल उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैसे तो योगी बचपन में ही अपना घर-बार छोड़ गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ के पास चले आए थे और उन्होंने सन्यास ग्रहण कर लिया था पर वह अभी भी अपने परिवार के मिलते रहते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आई एक और बुरी खबर