चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, नेता अपनी गोटे विछाने लगे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एमपी के चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर ली है। दो दिवसीय दौर पर भोपाल पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम गठबंधन के पक्ष में हैं। जी हां! अखिलेश गठबंधन के लिए राजी हो गए हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को धोखा मिला। यहां डबल इंजन बहुत पहले से है लेकिन किसानों को धोखा दिया गया। नौजवान के सामने आज रोजगार के अवसर नहीं हैं, बेरोजगारी है, एक पीढ़ी ऐसी आएगी जिसे रोजगार नहीं मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न में मप्र सबसे आगे है।
आपको बता दें कि इससे पहले ग्वालियर में अखिलेश यादव साइकिल दौड़ा चुके हैं ।