नई दिल्ली (संकल्प सिंह): चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करार दिया है। इसे दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के लिए भारी झटका माना जा रहा है। आयोग ने विधायकों की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी है। इसी के साथ दिल्ली की 20 सीटों पर उपचुनाव की नौबत आ गई है। वहीं आम आदमी पार्टी की इस पर पहली प्रतिक्रिया आई है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब उनके इशारे पर हुआ है। सौरभ ने कहा कि जिस अधिकारी ने यह फैसला सुनाया वो मोदी के खास है। चुनाव आयुक्त ज्योति पर आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि वे मदी का कर्ज चुकाना चाहते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आप आयोग के इस फैसले कि खिलाफ अब दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी।
loading...